फतेहपुर। सदर कोतवाली के हरिहरगंज स्थित इवेंजलिकल चर्च आफ इंडिया में सामूहिक धर्मांतरण और देवीगंज के इंडियन प्रेस विटीरियन चर्च में भी बड़े पैमाने पर धर्मांतरण का एक अन्य मामला चर्चा में ही था कि पुनः हरिहरगंज के दो युवकों ने सदर कोतवाली में 94 नामजद व 40 अज्ञात के खिलाफ अलग-अलग मुकदमा दर्ज कराया जिसमें चर्चित ब्रॉडवेल अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हैं।
पुलिस उपाधीक्षक नगर क्षेत्र वीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि हरिहरगंज ए नप्पी का हाता निवासी संजय ंिसह ने 47 नामजद व 29 अज्ञात तथा वीरेन्द्र कुमार ने 47 नामजद व 20 अज्ञात अर्थात कुल 134 लोगों के खिलाफ तहरीर देकर ब्रॉडवेल मसीही अस्पताल के कर्मचारियों सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ ने बताया कि दोनों ही वादियों ने तहरीर में बताया है कि नौकरी देने का लालच देकर उन्हें धर्मपरिवर्तन कराया था। उन्होने बताया कि आरोपियों में मिशनरी से जुड़े कई स्कूलों के कर्मचारी व मिशन असताल के कर्मचारी शामिल हैं। कोवताली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर धर्मान्तरण की जांच शुरू कर दी है। हरिहरगंज स्थित चर्च के पादरी विजय मसीह, ब्रॉडेवेल मसीही अस्पताल की स्टाफ नर्स लिली मसीह, गीता मसीह, मुकुल कुमार सहित 94 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि 40 अज्ञात लोगों पर भी धर्मान्तरण का आरोप है। इन मुकदमों के साथ ही अप्रैल 2022 से अब तक ढाई सैकड़ा लोग आरोपी बनाये गये हैं।
