प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को प्रयागराज में प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए स्कूल-कॉलेजों को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
इन स्कूलों में उन महिलाओं को ठहराया जाएगा, जो दूर-दराज के इलाकों के रैली में शामिल होने के लिए आ रही हैं। इसके अलावा, पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में 1000 से अधिक टीचर्स और स्टाफ की व्यवस्था संभालने में ड्यूटी लगी है।
आरएन विश्वकर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के 92 विद्यालयों में अलग-अलग जिलों से आ रही महिलाओं को ठहरने की व्यवस्था की गई है। इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं के आने के कारण 3 दिन तक टीचिंग सस्पेंड रहेगी।