– दो विदेशी, चालक परिचालक सहित 10 घायल
– सरकारी एंबुलेंस से सभी को भेजा गया अस्पताल
फतेहपुर ब्यूरो (अमर चेतना)उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के कल्यानपुर थाने के हाईवे में मौहार ओवर ब्रिज में खड़े डंपर से कुंभ यात्री बस भिड़ गई। डबल डेकर कुंभ यात्री बस दिल्ली से प्रयागराज जा रही थी। बस को चालक फरहान चला रहा था। परिचालक कासिम परिचालन में सहयोग कर रहा था। रविवार भोर पहर 5 बजे कुंभ यात्री बस मौहार ओवर ब्रिज में पहुंचते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना होते ही कुंभ यात्रियों ने चीख ,पुकार, बचाने की ग्रामीणों और राहगीरों से गुहार लगाई। करुण क्रंदन सुनते ही यमदूत बनकर राहगीर और मौहार गांव के ग्रामीण यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गए। बस चालक फरहान स्टेरिंग और केबिन के बीच में फस गया था। फरहान ने बताया घने कोहरे के चलते ओवर ब्रिज पर खड़े डंपर दूर से दिखाई नहीं पड़े। पास पहुंचते डंपर दिखाई देने पर बस नियंत्रित नहीं हो पाई। बस पर 48 यात्री चालक परिचालक सहित थे। कल्यानपुर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल भेजा । थाना प्रभारी ने बताया सभी घायलों को अस्पताल भेज कर यातायात बहाल किया गया है।
दो विदेशी सहित दस यात्री हुए घायल
विदेशी महिला जरीना (35) और जारा (40) ईरान से दिल्ली पहुंचकर प्रयागराज कुंभ जा रही थी। घायलों में तनु शर्मा, अनिल अग्रवाल ,बृजेंद्र, पिंकी, पुलकित सभी दिल्ली के निवासी हैं।सभी प्रयागराज कुंभ में शिरकत करने जा रहे थे। सुकल्यान मंडल कोलकाता के निवासी भी घायल हुए हैं।