रायबरेली(अमर चेतना ब्यूरो):महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के शिवगढ़ रोड पर पारा गांव के पास सामने से आ रहे वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक महिला की हालत नाजुक देखते हुए सीएचसी महराजगंज से प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
आपको बता दें कि, शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नेरुवा की रहने वाली राजेश्वरी 45 पत्नी सखाराम अपने रिश्तेदार राजेंद्र 28 पुत्र मैकू निवासी बड़जोर खेड़ा थाना शिवगढ़ के साथ बाइक से रायबरेली में भर्ती एक मरीज को देखकर वापस गांव लौट रही थी, तभी पारा गांव के पास सामने से आ रहे वाहन के टक्कर लगने से वह बाइक समेत सड़क के किनारे खड्ढ में जा गिरे।
ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस से सीएचसी महराजगंज पहुंचाया, जहां राजेंद्र का इलाज चल रहा है, वहीं राजेश्वरी की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।