Saturday , December 21 2024

पर्यटन बीजा पर आए लोगों को बसने नहीं देगी ऊंचाहार की जनता: मनोज पाण्डेय

  • भाजपा की रैलियों में बाहरी भीड़ क्षेत्र में चर्चा का विषय

Avinash pandey

Sub Editor
रायबरेली (अमर चेतना) उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव शुरू हो चुके हैं । सर्द मौसम में भी सियासी पारा लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है। इसी बीच रायबरेली की ऊंचाहार विधानसभा सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीट बन चुकी है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य पर दांव लगाया है और राष्ट्रीय स्तर से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारियों स्टार प्रचारकों ने ऊंचाहार में डेरा डाल रखा है। अमित शाह से लेकर अनुप्रिया पटेल, केशव प्रसाद मौर्य, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, तक सभी के कार्यक्रम हो चुके हैं अभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  का कार्यक्रम होना बाकी है। भाजपा के नेताओं की रैलियों में बाहर से लोगों को ले आकर भीड़ इकठ्ठा कर माहौल बनाया जा रहा है । इसके कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। इससे सवाल भी खड़ा होता है कि क्या भाजपा की रैलियों में ऊंचाहार के लोग जाने से बच रहे हैं आखिर क्या वजह है कि भीड़ बाहर से बुलानी पड़ रही है। दूसरी तरफ सपा के मनोज पाण्डेय इसे अपनी लोकप्रियता बताते हैं। कहते हैं ये चुनाव ऊंचाहार के लोगों के सम्मान और स्वाभिमान का है । उन्हें ये बताना है कि ऊंचाहार में जो लोग पर्यटन का बीजा लेकर आए हैं। उन्हें ऊंचाहार की जनता यहां बसने का कोई मौका नहीं देगी। उन्हें उनके गंतव्य स्थान पर भेजेगी। वहीं ऊंचाहार के ब्राह्मण वोटर कहते हैं कि मनोज पाण्डेय ब्राह्मण हैं और सिला की भांति डटे हुए हैं इसीलिए भाजपा मनोज पाण्डेय को हराना चाहती है। अब आने वाला समय बताएगा की ऊंचाहार की जानता किसको अपना सरताज चुनती है।